सामयिकी चिट्ठा वार्षिकी सर्वेक्षण 2008

survey-2008-articleसामयिकी जालपत्रिका ने चिट्ठा वार्षिकी 2008 हेतु एक सर्वेक्षण का आयोजन किया है। सर्वेक्षण के नतीजों के आधार पर सामयिकी पर “चिट्ठा वार्षिकी 2008” श्रृंखला के अंतर्गत रपट इस माह प्रकाशित होगी। इस सर्वेक्षण के द्वारा हम हिन्दी चिट्ठामंडल के सबसे लोकप्रिय ब्लॉग पोस्ट और ब्लॉगरों की भी घोषणा करेंगे। सभी हिन्दी ब्लॉगरों से इस सर्वेक्षण में भाग लेने का अनुरोध है। आप चाहें तो सर्वेक्षण की कड़ी इसे अपने परीचित चिट्ठाकारों को भेज सकते हैं। सर्वेक्षण में भाग लेने की अंतिम तिथी है 6 जनवरी, 2008 की संध्या IST।

सर्वे में अधिकाँश सवाल वैकल्पिक हैं यानि उन का जवाब देना ज़रूरी नहीं है। अनिवार्य प्रश्नों के सामने एक लाल रंग का तारांकन किया गया है, वैकल्पिक प्रश्नों पर तारांकन नहीं है। आपका नाम, ईमेल पता व पसन्द सार्वजनिक नहीं किये जायेंगे।

सर्वेक्षण की कड़ी

2 thoughts on “सामयिकी चिट्ठा वार्षिकी सर्वेक्षण 2008

  1. एक सुझाव है इसे भरने का बाईलिंगुअल विकल्प भी दे -या इसे अंगरेजी में भी भरा जा सकता है ? कृपया बताएं !

  2. अरविंद, सर्वेक्षण फिलहाल तो हिन्दी में ही उपलब्ध है पर जवाब अंग्रेज़ी में भी दिये जा सकते हैं।

Comments are closed.

सूचना

सामयिकी का जनवरी 2009 का प्रिंट अंक उपलब्ध

सामयिकी का जनवरी 2009 का प्रिंट अंक पोथी कॉम पर उपलब्ध है। यदि आप इंटरनेट की बजाय अपनी सुविधानुसार प्रिंट पत्रिका पढ़ने अधिक सुविधाजनक पाते हैं तो यह पत्रिका आपके काम की होगी। प्रिंट आन डिमांड सेवा में कीमत फिलहाल एक बड़ी बाधा बनी हुई है। हम इसे पाटने के मार्ग खोजने में प्रयासरत हैं।  […]

पूरा पढ़ें