बॉलीवुड एक्स्ट्रा के रूप में मेरे दिन
मैंने पहली बार ध्यान दिया कि कमरे के आखिरी कोने में 45 डिग्री कोण पर अलमुनियम शीट से विशाल दीवार खड़ी की गई थी। बाहर पानी की टैंकरों की फौज तैनात थी, लॉबी में एक मिनी त्सुनामी पंप करने को तैयार।
“सभी अपने घुटने के बल बैठ जायें”, एक बड़े माईक में डायरेक्टर ने चिल्ला कर कहा। यह एक लंबे कद का उनिंदी आँखों वाला व्यक्ति था जिसे एक ही नाम से जाना जाता है, प्रियदर्शन। वे अपने निर्देश केवल अंग्रेजी में देते और वो भी कम से कम शब्दों में। “जब मैं एक्शन कहुं, तो अपनी जान बचाने के लिये दौड़ पड़ो”।
“जान बचाने के लिये?” जब हम घूटने के बल बैठे तो तल्ख चेहरों पर मुस्कराहट भी मौजूद थी। “मोटर पंप की तरफ मत भागना”, उन्होंने अपनी बात में जोड़ा। दो बड़े मोटरों की गड़गड़ाहट अचानक शुरु हो चुकी थी। “और उन खंबों की तरफ भी नहीं”, उनका इशारा कमरे के बीचों बीच प्लास्टिक से बने महाकाय ढांचें की ओर था। “वो गिर सकता है”। छत पर लोग लकड़ी की शहतीरों पर विशालकाय लाईट ले कर चल फिर रहे थे।
“एंड…एक्शन!” प्रियदर्शन चीखे।
अगले मिनट चीखों और भगदड़ के थे, इनमें से कुछ वास्तविक भी थे, बाकी बेहद नाटकीय। लहर कमरे में थी, लोग और लाल रंग के सोफे भंवर में थे। जब प्रियदर्शन अंततः फिर चीखे, “स्टॉप!” सब बनावटी डर का अभिनय छोड़ हंसने लगे।
“सब ठीक तो हैं?” प्रियदर्शन ने पुछा। सब ठीकठाक थे। बस एक कलाकार दीवार से टकरा गया था। एक एक कर हम लॉबी से बाहर आ गये, हमारे कपड़े तरबतर थे।
“दैट बास्टर्ड”, सर पोंछते हुये माईया ने कहा, “उसने मुझे पानी के बारे में कुछ नहीं बताया था। मेरे कॉन्टैक्ट लैंस की वाट लग गई।”
और भी हैं कड़ियाँ:
- एप्पल के सीईओ स्टीव जॉब्स की खुली चिट्ठी: तो वो मरने नहीं वाले…बस वज़न कम हो रहा है।
- करड्यूरॉय मैन्शन्स: बेस्टसेलर लेखक अलेक्ज़ैंडर स्मिथ टेलीग्राफ के लिये इस नाम से पहला आनलाइन उपन्यास लिख रहे हैं। अगले 20 हफ्तों तक हर दिन एक नया आध्याय प्रकाशित होगा। लेखक पाठकों के सुझावों के अनुसार लिखेंगे। किसी ने उन्हें बुनो कहानी और निरंतर पर प्रत्यक्षा की लाल परी के बारे में बताया?
- 2009 में किस तरह ट्विटर बदल देगा वेब डिज़ाइन के तौर तरीके
- लेमन और लाइम का अंतर पता है?
- अभिवादन पर तहकीकात: जिस तरह से व्यक्तिगत संवाद में हम सामने वाले की बॉडी लैंग्वेंज का ख्याल रखते हैं उसी तरह ईमेल पत्राचार में भी ये ध्यान रखना ज़रूरी है भले ही आप उनसे भलीभांति परीचित हों।
- पोर्टल के विमोचन के बाद लालकृष्ण आडवाणी अब ब्लॉगिंग के मैदान में भी उतरे (ओबामा प्रभाव?)
- भारत के सेलिब्रिटी ब्लॉगरों की सूची: हिन्दी वाले गायब हैं पर सूची विस्तृत है
- गूगल का नया फेवआईकॉन
- कलात्मक और चतुराई भरे बिलबोर्ड विज्ञापन
- बुक कवर आर्काइव: पुस्तकों के आवरण डिज़ाइनों का शानदार संग्रह
- TED सम्मेलन नवंबर में आ रहा है मैसूर में
- एक नया साल, एक नया वर्ब: झलक देखें
- अपनी वेबसाइट पर लगभग कुछ भी एम्बेड करना सीखें